उत्तराखंड- इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,सैलरी में इजाफा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,सैलरी में इजाफा

Cash


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के पांच हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है । एनएचएम निदेशालय ने गुरुवार को इन सबकी वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए।

 

आदेश के अनुसार, कर्मचारियों को अलग-अलग श्रेणियों में क्रमशः सात, ग्यारह और 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी गई है। एनएचएम की सहायक निदेशक डॉ. अर्चना ओझा ने सभी जिलों के सीएमओ-जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिवों को आदेश भेज दिया है।

 

इस आदेश के अनुसार, 25 हजार रुपये वेतन वाले कर्मचारियों के वेतन में सात प्रतिशत, 20 हजार वेतन वालों के लिए 11 व 15 हजार वेतन पाने वाले कर्मियों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन क सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे