उत्तराखंड के लिए बारिश वाली अच्छी ख़बर, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के लिए बारिश वाली अच्छी ख़बर, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बदरा

Rain

गुरुवार को पूरे प्रदेश में सभी जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। उत्तराखंड के 5 जिलों में तेज बारिश होगी जबकि बाकी के 7 जिलों में मध्यम बारिश होगी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है। बुधवार शाम देहरादून, हल्द्वानी समेत कई इलाकों पर तेज हवाओं के बाद बारिश हुई, इससे मौसम थोड़ा सुहाना हो गया था, गुरुवार को भी देर शाम या रोत को बारिश का अनुमान है।

गुरुवार को पूरे प्रदेश में सभी जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। उत्तराखंड के 5 जिलों में तेज बारिश होगी जबकि बाकी के 7 जिलों में मध्यम बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्थित उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कई स्थानों पर तेज बारिश होगी, इसके साथ ही इन जिलों के कई स्थानों पर तेज बादल गरजेंगे।कुमाऊं मंडल के सीमांत पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कई स्थानों पर तेज बारिश आएगी।

पांच जिलों में तेज बारिश के अलावा बाकी 7 जिलों में सामान्य बारिश होगी। इन जिलों में टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत शामिल हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे