उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, BCCI ने लिया ये फैसला
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड के युवाओं के लिए BCCI से एक अच्छी खबर आयी है। दरअसल, BCCI ने उत्तराखंड को क्रिकेट के घरेलू सत्र 2018-19 में देश की नौ नई टीमों के साथ जगह दी है। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार, अभी घरेलू सत्र में शामिल होने के बाद अब कान्सेंसस कमेटी को उत्तराखंड की टीम
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड के युवाओं के लिए BCCI से एक अच्छी खबर आयी है। दरअसल, BCCI ने उत्तराखंड को क्रिकेट के घरेलू सत्र 2018-19 में देश की नौ नई टीमों के साथ जगह दी है।
हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार, अभी घरेलू सत्र में शामिल होने के बाद अब कान्सेंसस कमेटी को उत्तराखंड की टीम चयन करने मे काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। बता दें कि बुधवार को BCCI ने 2018-19 के लिए घरेलू सत्र का कैलेंडर जारी किया। इस सत्र में बीसीसीआइ ने नौ नई टीमों को शामिल किया है। इसमें उत्तराखंड का नाम भी शामिल है।
BCCI के इस फैसले के बाद से अब उत्तराखंड को सभी घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है। बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए सभी नई टीमों को प्लेट ग्रुप में रखा है। इसमें उत्तराखंड भी शामिल हैं।
(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
केंद्रिय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही मोदी सरकार, मिलेगा ये फायदा !
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे