अच्छी ख़बर | भीषण गर्मी के बीच उत्तराखंड के इन जिलों में बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Dehradun

अच्छी ख़बर | भीषण गर्मी के बीच उत्तराखंड के इन जिलों में बरसेंगे बदरा

Rain

चारों तरफ बस एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर बारिश कब होगी लेकिन यह इंतजार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का विकराल रुप जारी है। आसमान से बरसती आग से राहत मिलने के फिलहाल जल्द आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।

चारों तरफ बस एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर बारिश कब होगी लेकिन यह इंतजार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

उत्तराखंड में मौसम का हाल

उत्तराखंड में भी गर्मी इस साल प्रचंड रुप दिखा रही है तो धधकते जंगलों ने मुसीबत को दोगुना कर दिया है। चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं। उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर,अल्मोड़ा,चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद में गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है।

राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं उष्ण लहर की स्थिति रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर भी उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे