आपदा पीड़ितों के लिए सरकार ने खोला पिटारा, राहत पहुंचाने के लिए मिले एक हजार करोड़

  1. Home
  2. Dehradun

आपदा पीड़ितों के लिए सरकार ने खोला पिटारा, राहत पहुंचाने के लिए मिले एक हजार करोड़

budget

उत्तराखंड मे धामी सरकार ने गैरसैंण में बुधवार को वर्ष 2023 के लिए बजट पेश किया है। वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दोपहर 2 बजे 77,407.08 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में सरकार ने आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस पैसे से जोशीमठ सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जाएगी।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड मे धामी सरकार ने गैरसैंण में बुधवार को वर्ष 2023 के लिए बजट पेश किया है। वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दोपहर 2 बजे 77,407.08 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में सरकार ने आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस पैसे से जोशीमठ सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जाएगी।

जोशीमठ आपदा का जिक्र करते हुए बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि जिला स्तरीय समिति के माध्यम से क्षति का आकलन किया गया है। इसके लिए धामी सरकार की ओर से राहत पैकेज तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। हालांकि यह पैकेज कितने हजार करोड़ का होगा, इसका जिक्र नहीं किया गया है।

वहीं, आपदा प्रभावितों को छह माह तक किराये के भवनों में रहने के लिए चार हजार की जगह पांच हजार प्रतिमाह देने और सहकारी बैंकों की ऋण वसूली पर एक साल तक रोक लगाने का जिक्र किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे