उत्तराखंड में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच एक्शन में सरकार, धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच एक्शन में सरकार, धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Dhami Rain Alert

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिला और तहसील प्रशासन को 24X7 अलर्ट पर रखा जाए। जलभराव की स्थिति में आपदा प्रभावितों के रहने और खाने का उचित प्रबंधन किया जाए।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कैंप कार्यालय में गढ़वाल कमिश्नर और वर्चुअल माध्यम से जुड़े कुमाऊं कमिश्नर के साथ बैठक कर भारी बारिश के बाद प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर परिस्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिला और तहसील प्रशासन को 24X7 अलर्ट पर रखा जाए। जलभराव की स्थिति में आपदा प्रभावितों के रहने और खाने का उचित प्रबंधन किया जाए।

धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से भी लगातार संपर्क बनाकर रखा जाए साथ ही सड़कों के बंद होने की स्थिति में उन्हें तत्काल खोलने की व्यवस्था की जाए। मौसम विभाग की चेतावनी एवं स्थानीय मौसम संबंधी गतिविधियों के आधार पर ही स्कूलों को खोलने और बंद करने का निर्णय लेने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

उत्तराखंड में अगले 48 घंटे अहम

उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील होने जा रहे है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमाना जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र तेज बारिश से ज्यादा प्रभावित रहेगा जबकि गढ़वाल के भी कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की माने तो 7 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों के लिए समस्याएं बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने कुमाऊं के अधिकतर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह गढ़वाल के कुछ जिले भी रेड अलर्ट में रखे गए हैं। गढ़वाल में भी पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन को लेकर विशेष नजर रखने की जरूरत है, इसके अलावा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी इस दौरान विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे