गंभीर बीमारी से जूझ रहे भाजपा नेता के इलाज का खर्च उठायेगी सरकार, सीएम धामी ने पत्नी से की बात

  1. Home
  2. Dehradun

गंभीर बीमारी से जूझ रहे भाजपा नेता के इलाज का खर्च उठायेगी सरकार, सीएम धामी ने पत्नी से की बात

dhami


देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट )  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा की चमोली जिला ईकाई के नेता आशीष थपलियाल के उपचार के लिए 50 हज़ार की तत्कालिक धनराशि स्वीकृत की है। 

 

थपलियाल गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने थपलियाल की धर्मपत्नी से फोन पर बात की और उनसे कहा कि उपचार की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठायेगी।



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैंण में मौजूद हैं। कल उन्हें विश्व योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण में आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करना है।

 

चमोली जिला ईकाई के नेता आशीष थपलियाल के बीमारी की जानकारी मिलते ही धामी ने उनकी धर्मपत्नी से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से पूछा। मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आश्वसत किया कि उनके पति के उपचार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और इसकी पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। फौरी तौर पर मुख्यमंत्री जी ने उनके उपचार के लिए 50 हज़ार की धनराशि भी स्वीकृत की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे