युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, उत्तराखंड में समूह-ग के 1778 पदों निकली भर्ती

  1. Home
  2. Dehradun

युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, उत्तराखंड में समूह-ग के 1778 पदों निकली भर्ती

JOB

समूह-ग के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी शिक्षक भर्ती और वन विकास निगम में वन स्केलर भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। वन स्केलर के लिए 18 मार्च और एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 22 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी आई है। धामी सरकार ने समूह ग के 1778 पदों पर भर्ती निकाल दी है, इसमें एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 1544 पद हैं।

समूह-ग के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी शिक्षक भर्ती और वन विकास निगम में वन स्केलर भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। वन स्केलर के लिए 18 मार्च और एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 22 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।

आयोग के मुताबिक, सहायक अध्यापक (एलटी) कुमाऊं मंडल में 758 और गढ़वाल मंडल में 758 पद मिलाकर कुल 1544 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए संबंधित विषय में 12वीं, ग्रेजुएशन के अलावा बीएड या एलटी डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक रखी गई है। इसके लिए 22 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। परीक्षा तिथि आयोग बाद में जारी करेगा।

आयोग ने वन विकास निगम में वन स्केलर के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है। आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए 18 मार्च से आठ अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग परीक्षा तिथि बाद में जारी करेगा।

आयोग ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 34 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती के लिए 19 मार्च से 09 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 से 15 अप्रैल तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इसकी परीक्षा जून माह में प्रस्तावित है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे