Happy Holi | कोरोना से बचने के लिए रंग खेलते वक्‍त न करें ये गलतियां

  1. Home
  2. Dehradun

Happy Holi | कोरोना से बचने के लिए रंग खेलते वक्‍त न करें ये गलतियां

Happy Holi | कोरोना से बचने के लिए रंग खेलते वक्‍त न करें ये गलतियां

कोरोना के खतरे के बीच होली खेलते वक्त जरा सी लापरवाही आप और आपके परिवार पर भारी पड़ सकती है। इसका मतलब ये नहीं कि आप होली न खेलें। आप होली जरुर मनाएं लेकिन कोरोना के खतरे के बीच इस साल घर पर ही होली मनाना सुरक्षित रहेगा।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) रंगों का त्योहार होली में हर कोई सराबोर हो जाना चाहता है लेकिन कोरोना के चलते इस साल होली का रंग फीका नजर आ रहा है। दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा, गुजरात और राजस्थान जैसे कई राज्यों पर होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मतलब ये है कि इस साल के लिए इन राज्यों में सार्वजनिक समारोह और उत्सवों को पार्क, मैदान और बाजारों में मनाने पर रोक लगा दी गई है।

कोरोना के खतरे के बीच होली खेलते वक्त जरा सी लापरवाही आप और आपके परिवार पर भारी पड़ सकती है। इसका मतलब ये नहीं कि आप होली न खेलें। आप होली जरुर मनाएं लेकिन कोरोना के खतरे के बीच इस साल घर पर ही होली मनाना सुरक्षित रहेगा।

​मास्क और सैनिटाइजर- घर से निकलने पर मास्क और सैनिटाइजर आवश्यक रूप से अपने साथ रखें। ध्यान रखें, बाहर निकलने पर मास्क लगा रहे।

​शारीरिक संपर्क से बचें- होली के त्योहार पर लोगों को गले लगाने, हाथ मिलाने के अलावा हर तरह के शारीरिक संपर्क से बचने की कोशिश करें। खासतौर से रंग लगाने के लिए लोगों के चेहरे छूने से बचें।

समस्या होने पर बाहर ना निकलें- यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-जुखाम या बुखार के लक्षण दिखाई दें, तो उस व्यक्ति को किसी तरह के होली समारोह में शामिल नहीं होना चाहिए।

बाहर से खाना ऑर्डर न करें- रेस्टोरेंट्स में बैठाकर खाने की व्यवस्था बंद कर दी गई है। ऐसे में कोशिश करें कि खाना भी बाहर से ऑर्डर न करें , बल्कि घर पर बने भोजन का सेवन करना सबसे अच्छा तरीका है।

घर में मेहमान आएं तो इन बातों का रखें ध्यान- होली के मौके पर अगर आप अपने घरों में कोई छोटा समारोह आयोजित कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि इसमें केवल आपके करीबी शामिल हों। भीड़-भाड़ करने से बचें। इससे वायरस फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

  • आपके घर आने वाले मेहमानों को अपने चेहरे को छूकर उन पर रंगों की बौछार करने से बचें। उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें। ध्यान रखें कि जिस कमरे में आप बैठे हैं, वहां क्रॉस वेंटिलेशन की व्यवस्था हो। ताजी हवा कमरे के अंदर आने के लिए खिड़कियां खुली रखें और एसी को बंद रखें।
  • मेहमानों के लिए सर्व की जाने वाली मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थों को छूने से पहले अपने हाथों को धो लें।

इन दिशा-निर्देशों का पालन करने पर न केवल आपकी बल्कि आपके घर आने वाले मेहमानों की भी सुरक्षा होगी। उम्मीद करते हैं आप इन बातों का ध्यान रखेंगे और अपने साथ परिवार और करीबियों को कोरोना के खतरा से बचाएंगे। उत्तराखंड पोस्ट परिवार की तरफ से सभी को रंगों के त्योहार की बहुत बहुत बधाई। होली है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे