हरदा ने कहा- मैं तो इत्तफाकन दल-बदल प्रकरण में उलझ गया हॅू, असली किरदार तो अभी बाहर है

  1. Home
  2. Dehradun

हरदा ने कहा- मैं तो इत्तफाकन दल-बदल प्रकरण में उलझ गया हॅू, असली किरदार तो अभी बाहर है

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर उनके ऊपर चल रहे स्टिंग केस के लेकर भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल उठाया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि CBI ने इस मामले में बीजेपी के एक नेता पर मुकदमा दर्ज किया है लेकिन पार्टी इस पर चुप है।


हरदा ने कहा- मैं तो इत्तफाकन दल-बदल प्रकरण में उलझ गया हॅू, असली किरदार तो अभी बाहर है

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर उनके ऊपर चल रहे स्टिंग केस के लेकर भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल उठाया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि CBI ने इस मामले में बीजेपी के एक नेता पर मुकदमा दर्ज किया है लेकिन पार्टी इस पर चुप है।

अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपकी टिप्पणी सटीक बैठ जाती है। CBI द्वारा माननीय नैनीताल हाईकोर्ट नैनीताल में अरजैन्सी एप्लिकेशन फाईल करने को लेकर, मैंने अपनी त्वरित टिप्पणी में त्रिवेन्द्र सरकार में विद्यमान मानव बम का उल्लेख किया था, बम तो डिटैक्ट हो चुका है, जीरो टॉरलेन्स का मुखौटा भी दरक रहा है। CBI कुछ और मानव बमों से भी परिचित है।

हरदा ने कहा कि दल-बदल के पूरे प्रकरण में, मैं तो महज इंतफाकन उलझ गया हॅू। वास्तविक किरदार तो अभी बाहर हैं, जीरो टॉरलेन्स के उद्घोषक को गूंगा, बहरा व आंख मूदा होना पडे़गा। वह जानते हैं, कुछ भी हरकत की, तो मानव बम फट पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का एक अत्यधिक कलंकपूर्ण, षड्यंत्रपूर्ण सत्य, देश के सम्मुख आ जायेगा। ऐतत भा.ज.पा. की चुप्पी तो समझ में आती है, अन्य पक्ष भी संयुक्त परिवार की उस छोटी बहू का आचरण कर रहे हैं, जिसे हर हालत में जेठ के सम्मुख घुंघट निकाल कर चुप रहना है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे