धामी सरकार के इस फैसले से हरीश रावत भी खुश, लेकिन एक भूल याद दिलाने से नहीं चूके

  1. Home
  2. Dehradun

धामी सरकार के इस फैसले से हरीश रावत भी खुश, लेकिन एक भूल याद दिलाने से नहीं चूके

Harish Dhami

हरदा  ने कहा कि सरकार ने यह स्वागत योग्य फैसला लिया है कि उत्तराखंड की भाषाएं गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी में जो फिल्म बनाएंगे उनको बढ़कर के सहायता राशि देने का जो फैसला किया है, वह स्वागत योग्य है‌। लेकिन इसमें एक भाषा को वो भूल गये हैं वह है रंग भाषा।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसका स्वागत किया है।

हरदा  ने कहा कि सरकार ने यह स्वागत योग्य फैसला लिया है कि उत्तराखंड की भाषाएं गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी में जो फिल्म बनाएंगे उनको बढ़कर के सहायता राशि देने का जो फैसला किया है, वह स्वागत योग्य है‌। लेकिन इसमें एक भाषा को वो भूल गये हैं वह है रंग भाषा।

पूर्व सीएम ने कहा कि वस्तुतः गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी हिंदी की ही सहोदर भाषाएं हैं। मगर रंग भाषा अपने तरीके की भाषा है जिस पर तिब्बतियन भाषा उसका ज्यादा असर है और यह भाषा पिथौरागढ़, धारचूला के सीमांत में बोली जाती है और बहुत समृद्ध भाषा है।

हरीश रावत ने आगे कहा कि मोदी जी ने जिस स्थान पर पार्वती कुंड में तपस्या की थी और जिन भाई-बहनों से वहां भेंट की थी, उनकी भाषा भी रंग भाषा ही है तो रंग भाषा को भी इस फिल्म प्रोत्साहन की नीति में सम्मिलित होना चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub