ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही बंद
ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं।
अब ऋषिकेश से बड़ी खबर आ रही है। यहां भारी बारिश से नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल के पास भारी भूस्ख्लन हुआ है। जिसके कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
बता दें इससे पहले भी भूस्खलन के कारण ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। जिसके बाद सोमवार को दोबारा भूस्खलन हो गया है। जिसके बाद गरुड़ चट्टी पर नीलकंठ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे