उत्तराखंड के इन 6 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन का हाल- बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के 6 जिलों में शनिवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को कुमाऊँ मंडल के नैनीताल जिले और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी चंपावत और उधम सिंह नगर के कुछ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 21 अगस्त के बाद प्रदेशभर में तेज बारिश होने के आसार हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे