उत्तराखंड- इन जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कब विदा होगा प्रदेश से मॉनसून
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के लगातार दो दिनों तक हुई भारी बारिश से जीवन अस्त -व्यस्त. हो गया है। भारी बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है ।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में आज भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड में मानसून विदाई का समय सितंबर का आखिरी सप्ताह है। इससे पहले कई दौर की तेज बारिश हो सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे