उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। देहरादून समेत कई पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। कई दिनों से चटख धूप के चलते पड़ रही गर्मी से लोगों को उमस से राहत मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक आज गुरुवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, राजधानी देहरादून और हरिद्वार समेत अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 30 सितंबर के बाद मानसून के विदा होने की संभावना है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे