उत्तराखंड के इन पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने की है जरुरत
उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी रहेगा। पर्वतीय जनपदों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी रहेगा। पर्वतीय जनपदों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों चमोली, पौड़ी और बागेश्वर में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन तीनों ही जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यह तीनों ही जिले चमोली, पौड़ी और बागेश्वर बारिश से प्रभावित रहेंगे और इन जिलों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी देखने को मिलेगी। खास तौर पर बागेश्वर और चमोली जिले में विशेष एहतियात की बरतने की जरूरत है।
वहीं अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इन जिलों में तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बावजूद नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष तौर पर ध्यान देने के लिए कहा जा रहा है। वैसे तो देहरादून के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन मौसम के बदले हुए रूप को देखते हुए हल्की बारिश की उम्मीद जताई है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यह तीनों ही जिले चमोली, पौड़ी और बागेश्वर बारिश से प्रभावित रहेंगे और इन जिलों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी देखने को मिलेगी। खास तौर पर बागेश्वर और चमोली जिले में विशेष एहतियात की बरतने की जरूरत है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे