उत्तराखंड में झूमकर बरसेंगे बदरा , इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ ही रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 26 मई तक मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज शुक्रवार को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून में भी आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बौछार पड़ सकती है। राज्य के अन्य जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे