उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लोग सावधान रहें

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लोग सावधान रहें

Rain

मौसम विभाग में उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग में उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर कई दौर की बारिश होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि यह मानसून का अंतिम दौर है। इस दौरान प्रदेश भर के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर के बाद प्रदेश से मानसून विदा हो जाएगा। उससे पहले 7 सितंबर तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होगी है।

खासकर देहरादून,पौड़ी,टिहरी,उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में तेज बारिश होगी। जबकि अन्य जिलों में भी भी कई दौर की बारिश होने की आशंका जताई गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे