उत्तराखंड में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून विदा हो गया लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कभी-कभी बारिश के दौर हो रहे हैं।
मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 6 अक्टूबर को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जनपद के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






