उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी ,जानें कब दस्तक देगा मानसून

देहरादून( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश होने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। लोगों को इन इलाकों में सतर्क रहने को कहा गया है। जबकि, अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
कहीं कही तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन में उत्तराखंड में मानसून के दस्तक दे सकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे