उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग सतर्क रहें

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग सतर्क रहें

rain

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है, प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जहां कुमाऊं के बागेश्वर में बादल फटने जैसी घटनाएं हुई हैं। वहीं, राजधानी देहरादून में भारी बारिश से सड़कें नालों में तालाबों में तब्दील हो गई।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है, प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जहां कुमाऊं के बागेश्वर में बादल फटने जैसी घटनाएं हुई हैं। वहीं, राजधानी देहरादून में भारी बारिश से सड़कें नालों में तालाबों में तब्दील हो गई।

मौसम विभाग में आज और कल 2 दिन के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 18 जुलाई को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्रों के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी वर्षा के साथ साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

साथ ही मौसम विभाग के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं, 19 जुलाई के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जनपद में में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

20 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 21 जुलाई को उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 18 और 19 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में आकाशीय बिजली और तेज बौछार की संभावना जताई गई है। संवेदनशील इलाकों में पुष्करण चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में नालों के समीप रहने वाले लोगों को बस्तियों के सावधान रहने की जरूरत है‌।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे