उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का दौर, एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का दौर, एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें

rain

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें।


 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जून से सितंबर तक चलने वाले मानसून सीजन में 8 अगस्त तक 575mm बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के डेटाबेस से पता चलता है कि यह 575mm बारिश 1971 से 2020 के 49 साल की अवधि के औसत से 12.1% ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक, किसी इलाके में 1mm बारिश का मतलब होगा कि 1 मीटर स्क्वायर एरिया पर बारिश की डेप्थ 1 मिलीमीटर के बराबर है।

 

 

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें।

 

मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहें। साथ ही आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से भी बचें। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे