उत्तराखंड में झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत, इन जिलों में आज भी अलर्ट जारी

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली। पहाड़ से मैदान तक देर रात बारिश हुई तो तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
जिससे देहरादून समेत कई जिलों में तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ इलाकों में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल 18 जून तक प्रदेश में मौसम इसी तरह का बना रहेगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे