उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कब तक विदाई ले सकता है मानसून
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। देहरादून समेत कई पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। कई दिनों से चटख धूप के चलते पड़ रही गर्मी से लोगों को उमस से राहत मिली।
गुरुवार को टिहरी और चमोली समेत कई जिलों में भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गई। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई जगहों पर भू कटाव भी हुआ है
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में आज फिर तेज बारिश का अलर्ट है,। खासकर बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत समेत कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में मानसून की विदाई हो जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे