उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत 8 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मान तो अगले 24 घंटे प्रदेशभर के लिए भारी रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जार किए पूर्वानुमान के अनुसार 14 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के लिए भाई बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल 14 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश दिए है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के किनारे ना जाने और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा ना करने की अपील की है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






