उत्तराखंड के इन चार जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, रहें सतर्क

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से एक बार फिर ठंड लौट आई है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को फिर कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है।अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 20 और 21 फरवरी को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे