उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, इन 3 जिलों में आज भी रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। उत्तराखंड में शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। उत्तराखंड में शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में शुक्रवार को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, चंपावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे