कद साढ़े तीन फीट , हौसला ऊंचा!, लच्छू पहाड़ी ने जीत से बदली राजनीति की तस्वीर

  1. Home
  2. Dehradun

कद साढ़े तीन फीट , हौसला ऊंचा!, लच्छू पहाड़ी ने जीत से बदली राजनीति की तस्वीर

LAchho

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा वो लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू पहाड़ी (Lachhu Pahadi) है। उनका कद और पंचायत चुनाव में उनकी जीत इसकी वजह है


देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड पंचायत चुनाव में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा वो लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू पहाड़ी (Lachhu Pahadi) है। उनका कद और पंचायत चुनाव में उनकी जीत इसकी वजह है

महज साढ़े तीन फीट के लच्छू पहाड़ी ने बागेश्वर ज़िले के गरुड़ ब्लॉक के गढ़खेत क्षेत्र से बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य)  पद पर सिर्फ जीत हासिल की। साथ ही उन्होंने एक मिसाल कायम की है। जब हौसलें बड़े हो तो कोई भी आपको नहीं रोक सकता।

उनकी ये संदेश देती है कि राजनीति में न कद मायने रखता है और ना ही चेहरा। अगर हौसला और जनसेवा का जज़्बा हो, तो कोई भी मुश्किल रास्ता आसान हो जाता है. छोटे कद के बावजूद लच्छू ने चुनाव में जिस आत्मविश्वास से भाग लिया, वह हर किसी को प्रेरित कर रहा है.

लच्छू पहाड़ी को गढ़खेत क्षेत्र से टोटल 348 वोट मिले। तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी कैलाश राम को 230 वोट, पप्पू लाल को 227 वोट और प्रताप राम को 181 वोट मिले। 118 वोटों के भारी मार्जिन से लच्छू ने जीत हासिल की।

बता दें कि लच्छू पहाड़ी ने कुमाऊंनी फिल्मों और मंचों पर बतौर हास्य कलाकार के रोल से कई लोगों को अपना दिवाना बना रखा हैं। साधारण परिवार से आने वाले लच्छू को उत्तराखंड की लोकसंस्कृति से गहरा जुड़ाव है। अभिनय के बाद अब उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अब अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी नई पहचान बना ली है।

लच्छू पहाड़ी ने उत्तराखंड पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान बड़े मंच और भाषण से लोगों को अपनी तरफ नहीं खींचा। बल्कि उन्होंने कभी घोड़े पर बैठकर गांव वालों से मिले। तो कभी गाते-बजाते लोकशैली में लोगों से बातचीत करते। उनकी यही सादगी और अपनापन उनके प्रचार की सबसे बड़ी ताकत बनी और लोगों का दिल जीत लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे