उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा- उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर ने खोया नियंत्रण, बाल-बाल बचे यात्री

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा- उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर ने खोया नियंत्रण, बाल-बाल बचे यात्री

vvvvvvvvvvvvvv


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से चल गया। बदरीनाथ धाम के हेलीपैड पर यात्रियों को लेकर उड़ान भरते वक्त हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दिया, लेकिन समय रहते इसे संभाल लिया गया। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।


 

जानकारी के अनुसार,घटना सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, थंबी एविएशन का हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर फाटा से बदरीनाथ धाम पहुंचा था. यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद हेलीकॉप्टर ने नई सवारी के साथ वापसी के लिए उड़ान भरने की कोशिश की, लेकिन उड़ान भरते ही वह डिसबैलेंस हो गया और उसके पंखे हेलीपैड पर खड़े एक वाहन से टकरा गए.

 

 

हालांकि, इस टक्कर के बावजूद कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे। थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में डिसबैलेंस हो गया था, जिसके कारण उसका पंखा वाहन से टकरा गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub