उत्तराखंड में अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज , जानिए यहां

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गुरुवार को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में पूरे दिन बादल मंडराते रहे, राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई । बारिश-बर्फबारी के चलते दिन का अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को राज्यभर का मौसम शुष्क बने रहने के आसार है लेकिनशनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने और हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे