CM धामी की उच्चस्तरीय बैठक आज, होने वाला है ये बड़ा फैसला!
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है। इस बैठक में चारधाम यात्रा में अनिवार्य पंजीकरण से स्थानीय लोगों को छूट मिलने और पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन होने पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने पर भी सरकार बीच का रास्ता निकाल सकती है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है। इस बैठक में चारधाम यात्रा में अनिवार्य पंजीकरण से स्थानीय लोगों को छूट मिलने और पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन होने पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने पर भी सरकार बीच का रास्ता निकाल सकती है।
बता दें कि सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हुई वार्ता में चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल व महासचिव डॉ. बृजेश सती ने यही तीन प्रमुख मुद्दे उठाए थे।
वार्ता के दौरान गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान, यमुनोत्री के संजय डोभाल, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे के साथ गंगोत्री तीर्थ पुरोहित सभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित सभा के अध्यक्ष अनुरूद्ध उनियाल, केदार सभा के मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला, चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन राणा, गंगोत्री मंदिर समिति के सह सचिव निखिल सेमवाल, शैलेंद्र मटुड़ा, रजनीकांत सेमवाल, टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन के अभिषेक आहलूवालिया भी मौजूद रहे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे