फटी जीन्स विवाद पर CM तीरथ के सपोर्ट में आयी उनकी पत्नी, कह दी ये बात

  1. Home
  2. Dehradun

फटी जीन्स विवाद पर CM तीरथ के सपोर्ट में आयी उनकी पत्नी, कह दी ये बात

फटी जीन्स विवाद पर CM तीरथ के सपोर्ट में आयी उनकी पत्नी, कह दी ये बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने बड़े फैसलों को लेकर चर्चा में तो है ही लेकिन इन दिनों सीएम अपने बयानों को लेकर भी खबरों में बने हुए है। CM तीरथ अपने जीन्स वाले बयान को लकेर इस वक्त अलोचना का सामना कर रहे है। इस बीच तीरथ सिंह रावत की पत्नी भी उनके बचाव में उतर आई हैं।
शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत पहली बार दिल्ली जाएंगे। तीरथ सिंह रावत सुबह साढ़े 11 बजे उत्तराखंड सदन पहुंचेंगे। यहां वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने बड़े फैसलों को लेकर चर्चा में तो है ही लेकिन इन दिनों सीएम अपने बयानों को लेकर भी खबरों में बने हुए है। CM तीरथ अपने जीन्स वाले बयान को लकेर इस वक्त अलोचना का सामना कर रहे है। इस बीच तीरथ सिंह रावत की पत्नी भी उनके बचाव में उतर आई हैं।
शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत पहली बार दिल्ली जाएंगे। तीरथ सिंह रावत सुबह साढ़े 11 बजे उत्तराखंड सदन पहुंचेंगे। यहां वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत ने जिस संदर्भ में यह बात कही है उसके बारे में नहीं किया जा रहा है। सिर्फ एक शब्द को पकड़ लिया गया। रश्मि ने बताया, ‘तीरथ सिंह ने का कहना था कि महिलाओं की भागीदारी समाज और देश के निर्माण में अभूतपूर्व है। महिलाओं के कंधों पर ही यह जिम्मेदारी है कि वह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाएं, हमारी पहचान को बचाएं, हमारी वेशभूषा को बचाएं।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की संस्कृति, संस्कार और नैतिक मूल्यों को बच्चों के सामने रखते हुए कुछ उदाहरण देकर अपने विचार व्यक्त किए इसमें विरोधाभास कहां है। रश्मि त्यागी ने साथ ही कहा कि परिवार के मुखिया अगर अपने बच्चों को देश व राज्य की संस्कृति व भारतीयता होने के बारे में प्रेरित करते हैं तो इसमें बुराई क्या है।

सीएम का बचाव करते हुए रश्मि रावत ने कहा कि “सीएम तीरथ की मानसिकता बिल्कुल भी महिलाओं के पहनावे को लेकर खराब नहीं है। वह भारतीय संस्कृति और वेशभूषा को बढ़ाने की सोच रखते हैं। उन्होंने विपक्ष पर सीएम के बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सीएम की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि रश्मि मिस मेरठ रह चुकी हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे