उत्तराखंड में भीषण हादसा, पैरापिट तोड़ते हुए नदी में समाया वाहन, रेस्क्यू जारी
श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के पास मंगलवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन पैरापिट तोड़ते हुए अलकनंदा नदी में समा गया।
जानकारी के मुताबिक ट्रक श्रीनगर से डूंगरीपंथ जा रहा था। वाहन में दो व्यक्ति सवार बताये जा रहे है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है, लेकिन नदी गहरी होने के कारण दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे