उत्तराखंड- युवकों की कार खाई में गिरी, 1 की मौत, 4 घायल
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां चकराता में एक तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के त्यूणी- चकराता- मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी चकराता पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने 24 वर्षीय करन रावत निवासी चम्बा को मृत घोषित कर दिया। अन्य चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। घायलों में ऋषभ निवासी इंदिरापुरम दिल्ली, आकाश निवासी चंबा टिहरी, वैशाली निवासी देहरादून व सपना निवासी रायवाला समेत चार लोगों को राजकीय अस्पताल चकराता में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर विकासनगर रेफर कर दिया गया।घायलों में एक अन्य युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है । बताया गया कि सभी लोग बर्फ देखने के लिए देहरादून से लोखंडी जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे