उत्तराखंड में कितने करोड़ में लड़ा जाता है लोकसभा चुनाव? कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल
उत्तराखंड में जहां एक तरफ कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बड़ा बयान दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जहां एक तरफ कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बड़ा बयान दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
अपने इस बयान में वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि चुनाव में आजकल पैसा बहुत लगता है और उनके पास पैसा नहीं है लिहाजा न वो दावेदारी कर सकते हैं और ना चुनाव लड़ने की इच्छा जता सकते हैं।
वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि एक लोकसभा क्षेत्र में 14 विधानसभा हैं और एक विधानसभा में अगर एक करोड रुपए भी खर्च करेंगे तो 14 करोड रुपए चाहिए , कम भी करेंगे तो 7 करोड रुपए चाहिए और इतनी उनकी क्षमता नहीं है, उनका कहना है कि उन्होंने बड़ी ईमानदारी से काम किया है और आज भी उनके पास एक ही खाता है दूसरा बैंक खाता नहीं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे