भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

  1. Home
  2. Dehradun

भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

post office

भारतीय डाक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय डाक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 24 अगस्त से 26 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र एडिट कर सकेंगे।

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 30041 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों को भरना है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

 योग्यता– भारत सरकार/राज्य सरकारों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण सर्टिफिकेट होना चाहिए। भारत में केंद्र शासित प्रदेशों में GDS की सभी अनुमोदित श्रेणियों के लिए एक अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होगी। उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में कम से कम माध्यमिक मानक तक स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

 

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में Rs-100 का भुगतान करना होगा। हालाँकि, निम्नलिखित श्रेणी को सभी महिला/ट्रांस-महिला उम्मीदवारों और सभी एससी/एसटी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।  

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे