उत्तराखंड - जेई पेपर लीक मामले में एसआईटी ने IAS कोचिंग संचालक को किया गिरफ्तार
यूकेपीएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी की कार्रवाई निरंतर जारी है । मामले में कई लोग सलाखों के पीछे पंहुच चुके है। अब एसआईटी ने IAS academy के संचालक को गिरफ्तार किया है।
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) यूकेपीएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी की कार्रवाई निरंतर जारी है मामले में कई लोग सलाखों के पीछे पंहुच चुके है। अब एसआईटी ने IAS academy के संचालक को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने उधम सिंह नगर के आईएएस एकेडमी के संचालक दीपेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दीपेंद्र ने पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के साथ मिलकर 3 छात्रों से लाखों रुपए लेकर प्रश्न पत्र लीक किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसआईटी अभी तक इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 2 लोग अभी फरार चल रहे हैं जिन पर इनाम घोषित होने के साथ-साथ संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है।
वही एई- जेई भर्ती परीक्षा लीक मामले में कोचिंग सेंटरों की भूमिका भी अब संदिग्ध नजर आ रही है। जल्द ही कई और बड़े खुलासे होने के साथ गिरफ्तारियां हो सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे