आईएएस राधा रतूड़ी होंगी उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्य सचिव

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। वरिष्ठ आईएएस व मौजूदा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव होंगी। इस समय राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव हैं ।
राधा रतूड़ी 1988बैच की आईएएस अधिकारी हैं उन्होंने प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी संभाली हैं। वर्तमान में राधा रतूड़ी मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं.।
31 जनवरी को वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर हो रहे हैं। उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिला था। उनके के बाद राधा रतूड़ी उत्तराखंड की मुख्य सचिव बन जाएंगी। राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे