ICSE, ISC Result | 12वीं में दो छात्राओं ने किया उत्तराखंड टॉप, 10वीं के छात्र ने पाई ऑल इंडिया दूसरी रैंक

रविवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। हालांकि अभी बोर्ड की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। हालांकि अभी बोर्ड की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है।
उत्तराखंड में 10वीं में एक छात्र ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र आदि गुप्ता ने 99.6% अंकों के साथ ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की। वहीं, आदि उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहे। 12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में देहरादून के छह छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें दो छात्राओं ने उत्तराखंड में पहला, दो छात्राओं ने दूसरा व दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
तीस्ता द्विवेदी (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 99% अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं।
नंदिनी जालान (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 99% अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं।
हिमांशी गुप्ता (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 98.75% अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं।
समृद्धि सेठी (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.75% अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं।
हर्षवर्धन सैनी (समरवैली स्कूल) 98.5% अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।
वैभव बर्थवाल (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.5% अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।
यहां देख सकते हैं रिजल्ट- cisce.org और results.cisce.org
आपको बता दें कि बीते 12 मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। इसके दो दिन बाद यानी आज 14 मई को आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट जारी किया गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे