उत्तराखंड - यहां दो बच्चों समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - यहां दो बच्चों समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Dead Body


 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट)  राजधानी देहरादून से एक दिल दहला दे वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां सहसपुर में सोमवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार, सहसपुर के जस्सोवाला गांव का इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता है। जब वह सोमवार रात ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नही मिला, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया। अंदर का दृश्य देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

जहां पत्नी सरोजा (32) बेटा अंश पाल (12) और शिवापाल (8) एक कमरे में बेसुध स्थिति में पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया जहर खाने से तीनों की मौत होना मान रही है मामले की जांच की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे