प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए आदर्श हैं इंद्रमणि बडोनी, राज्य निर्माण में उनका योदगान अविस्मरणीय: धामी

  1. Home
  2. Dehradun

प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए आदर्श हैं इंद्रमणि बडोनी, राज्य निर्माण में उनका योदगान अविस्मरणीय: धामी

Badoni

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में आपके द्वारा दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में उनके त्याग एवं सक्रिय सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेता, उत्कृष्ट समाजसेवी, श्रद्धेय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में आपके द्वारा दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में उनके त्याग एवं सक्रिय सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मुख्यमंत्री ने इंद्रमणि बडोनी द्वारा चलाए गए उत्तराखंड राज्य आंदोलन को स्मरण करते हुए कहा कि उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने के लिए आंदोलन प्रारम्भ करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए आदर्श हैं। उनका सम्पूर्ण जीवन महान संघर्ष भरा रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उनके द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के साथ उत्तराखण्ड राज्य के स्वरूप के प्रति भी उनकी सोच एवं दृष्टि स्पष्ट थी। वह राज्य को समृद्ध बनाने चाहते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के समग्र विकास में हम सबको सहयोगी बनना होगा। स्व. बड़ोनी जी की जयन्ती का अवसर हमें उत्तराखण्ड को विकसित एवं अग्रणी राज्य बनाने की भी प्रेरणा देता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे