आईपीएस अजय सिंह ने संभाली देहरादून SSP की कमान

  1. Home
  2. Dehradun

आईपीएस अजय सिंह ने संभाली देहरादून SSP की कमान

ajay


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आईपीएस अजय सिंह ने शुक्रवार को देहरादून के एसएसपी ऑफिस में चार्ज ग्रहण कर लिया है।

नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी दे कर स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।

 

नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर उनका खास फोकस रहेगा। इसके साथ ही देहरादून शहर की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर काम किया जाएगा।

 

एसएसपी ने कहा कि पीड़ितों की एफआईआर दर्ज करते हुए तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने को लेकर नशा तस्करों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि जमीनों की धोखाधड़ी मामले में भू-माफियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। बता दें एसएसपी अजय सिंह इससे पहले हरिद्वार के कप्तान रह चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे