जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण, धामी बोले- उत्तराखंड में तेजी से हो रहा हवाई सेवाओं का विस्तार

  1. Home
  2. Dehradun

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण, धामी बोले- उत्तराखंड में तेजी से हो रहा हवाई सेवाओं का विस्तार

Dhami CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित रूप से इस नए टर्मिनल भवन के बनने से देवभूमि आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी सुगमता होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वर्चुअल उपस्थिति में जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून के ₹486 करोड़ की लागत से निर्मित नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया। यह नया टर्मिनल भवन प्रत्येक वर्ष 47 लाख से अधिक यात्रियों को हवाई सेवा हेतु सुविधाएं प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित रूप से इस नए टर्मिनल भवन के बनने से देवभूमि आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी सुगमता होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।

धामी ने कहा हमारी सरकार जल्द ही राज्य में छोटे एयर क्राफ्ट/हेलीकॉप्टर की सेवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में शुरू करने की योजना पर भी कार्य कर रही है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल  समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे