वीडियो | उत्तराखंड में वीकेंड पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, मसूरी में लगा 10 किमी. लंबा जाम

  1. Home
  2. Dehradun

वीडियो | उत्तराखंड में वीकेंड पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, मसूरी में लगा 10 किमी. लंबा जाम

0000

कोरोना का कहर अभी पूरी तरह खत्म नही हुआ है लेकिन उत्तराखंड में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है। सोशल मीडिया पर बीते दिनों कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिनमें अच्छी खासी संख्या में पर्यटक मौजूद दिख रहे थे।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना का कहर अभी पूरी तरह खत्म नही हुआ है लेकिन उत्तराखंड में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है। सोशल मीडिया पर बीते दिनों कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिनमें अच्छी खासी संख्या में पर्यटक मौजूद दिख रहे थे।

अब वीकेंड पर देहरादून में एक बार फिर पर्यटक पहुंचे है। देहरादून से इसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, शनिवार सुबह देहरादून-मसूरी मार्ग पर 10 किमी. लंबा जाम लग गया। 

बता दें कि पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए शुक्रवार से मसूरी में आने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

शनिवार को मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट पर पुलिस पर्यटकों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज की चेकिंग की जा रही थी। इस वजह से मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट से मैक्स हॉस्पिटल तक गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है।

मसूरी में देश के महानगरों से लगातार सैलानी पहुंच रहे हैं, इससे शहर के पर्यटन स्थल गुलजार हैं। शहर के अधिकांश होटल एडवांस बुक हो गए हैं। लेकिन इस बीच खबर ऐसे तस्वीरें सामने आयी है जिनमें ये देखा गया है कि पर्यटक कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके खिलाफ प्रशासन ने सख्त कारवाई कर रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub