उत्तराखंड के इन जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना

देहरादून( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है । दोपहर में चटख धूप खिल रही है जिसकी वजह से तपिश महसूस की जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ मौसम शुष्क बना रहेगा। तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि 22 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद में हल्की बारिश होने की संभावना है वहीं शेष जिलों का मौसम शुष्क ही रहेगा। देहरादून जिले में शनिवार को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे