लोकसभा चुनाव | मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, आपका वोट मांगने आया हूं: धामी

  1. Home
  2. Dehradun

लोकसभा चुनाव | मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, आपका वोट मांगने आया हूं: धामी

Dhami CM

लोकतंत्र के महापर्व का आगाज जो गया है और उत्तराखण्ड की पांच सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है और मैं आदरणीय माला राज्य लक्ष्मी शाह जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आपका समर्थन मांगने आया हूं। आपका वोट बहुत महत्वपूर्ण है और पिछले 10 वर्षोंं में आपके वोट की ताकत ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में कालसी ब्लॉक के कृषि मंडी परिसर में टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देहरादून में लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में आए हुए आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। ये जौनसार बावर की पावन भूमि कई कालखंड की साक्षी रही है। ये धरा विकास के साथ ही विरासत और संस्कार को आगे बढ़ा रही है। इस धरा को मैं नमन करता हूं। माला राज्य लक्ष्मी शाह जी ने हमेशा विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है। उनकी बातों में हमेशा क्षेत्र विकास की चिंता झलकती है।

लोकतंत्र के महापर्व का आगाज जो गया है और उत्तराखण्ड की पांच सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है और मैं आदरणीय माला राज्य लक्ष्मी शाह जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आपका समर्थन मांगने आया हूं। आपका वोट बहुत महत्वपूर्ण है और पिछले 10 वर्षोंं में आपके वोट की ताकत ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा - प्रधानमंत्री जी ने कोरोना महामारी के समय एक अभिभावक के रूप में देश की चिंता की। एक-एक नागरिक को निशुल्क वैक्सीन लगाई गई और गरीबों के लिए गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई। आदरणीय मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मान कर काम कर रहे हैं। देश में 4 करोड़ से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास पिछले 10 सालों में बनाए गए हैं। 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। पीएम स्वनिधि के माध्यम से गरीबों को आत्मनिर्भर बनाया गया। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। देवभूमि के अंदर हर एक व्यक्ति राम भक्त भी है और देशभक्त भी। प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा किया है।

सीएम ने आगे कहा आज भारत नवीनतम तकनीक से युक्त हथियार बना रहा है। भारत की ताकत के सामने हर कोई नतमस्तक हो रहा है। प्रधानमंत्री जी ने सैनिकों की वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा किया है। हमने कई कार्यों को चुनौती मानते हुए पूरा किया है। यूसीसी, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून और लैंड जिहाद पर की गई कार्रवाई इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। टिहरी झील को पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। टिहरी डैम के पास रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। कांग्रेस बिना रोडमैप वाली पार्टी है। 2014 से पूर्व कांग्रेस में घपले, भ्रष्टाचार होते थे। आज ज्यादातर भ्रष्टाचारी जेल में है। कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और वह परिवार है गांधी परिवार।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे