लोकसभा चुनाव | उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान कब, इन्हें मैदान में उतारने की है तैयारी!

  1. Home
  2. Dehradun

लोकसभा चुनाव | उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान कब, इन्हें मैदान में उतारने की है तैयारी!

Congress

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में भी कसरत शुरु हो गई है। छह मार्च को होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल तय करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा। ये बैठक दिल्ली में होगी।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा और टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को फिर से मैदान में उतारा है। दो अन्य लोकसभा सीटों हरिद्वार और गढ़वाल पर प्रत्याशियों के नामों पर अभी सस्पेंस बना है।

कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान कब ?

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में भी कसरत शुरु हो गई है। छह मार्च को होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल तय करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा। ये बैठक दिल्ली में होगी।

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भगत चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शामिल होंगे।

सभी मिलकर पांचों लोकसभा सीटों हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा व नैनीताल के लिए तीन-तीन प्रत्याशियों का पैनल तय करेंगे। पैनल के ये नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए जाएंगे। इसके बाद पार्टी आलाकमान प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगा।

आपको बता दें कि कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रति अनिच्छा जता चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने भाजपा को टक्कर देने के लिए दिग्गजों को ही मैदान में उतारने की तैयारी की है। माना जा रहा है कि मार्च के दूसरे सप्ताह तक कांग्रेस सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे