बड़ी खबर- LPG गैस सिलेंडर 100 रुपये और सस्ता
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को ₹100 और सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।
दरअसल इससे पूर्व गैस सिलेंडर की कीमत 1103 थी जिसमें उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को ₹200 की सब्सिडी और दी गई थी । जिसके बाद सिलेंडर की कीमत ₹903 हो गई, लेकिन आज फिर केंद्रीय कैबिनेट ने उज्वला के लाभार्थी महिलाओं के लिए ₹100 की और सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है।
ऐसे में उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 603 रुपये हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी की राशि बढ़ाए जाने की जानकारी दी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे