उत्तराखंड | डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नियमों में हुए दो बड़े बदलाव, अभ्यर्थियों को होंगे ये फायदे

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नियमों में हुए दो बड़े बदलाव, अभ्यर्थियों को होंगे ये फायदे

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिए नियमों को संशोधित कर बड़ा बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थी किसी भी जनपद में दे सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा का समय दो घंटे से बढ़ाकर ढाई घंटे कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र के लिए मिलेंगे विकल्प | अब अभ्यर्थी किसी


उत्तराखंड | डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नियमों में हुए दो बड़े बदलाव, अभ्यर्थियों को होंगे ये फायदे

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिए नियमों को संशोधित कर बड़ा बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थी किसी भी जनपद में दे सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा का समय दो घंटे से बढ़ाकर ढाई घंटे कर दिया गया है।

परीक्षा केंद्र के लिए मिलेंगे विकल्प | अब अभ्यर्थी किसी भी जनपद में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। उनसे प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित शहरों के विकल्प भरवाए जाएंगे। जिन्हें प्रवेश परीक्षा केंद्रों के आवंटन के लिए उनके विकल्पों के आधार पर वरीयता दी जाएगी।

लिखित परीक्षा में यह हुआ बदलाव | इसके अलावा लिखित परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। जिसकी अवधि अब दो घंटे के बजाए ढाई घंटा होगी। जिसमें 200 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

सेमेस्टर परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी | इसके अलावा एक और बदलाव हुआ और वह यह कि अब आवेदन पत्र की बिक्री पर 40 रुपये की धनराशि डाकघरों को दी जाएगी, जो परीक्षा शुल्क में शामिल होगी। वहीं आवेदन को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया के प्रारंभ होने तक राज्य में स्थित डाकघरों के माध्यम से ही आवेदन पत्रों की बिक्री की व्यवस्था रहेगी। साथ ही प्रशिक्षण शुल्क में कोई इजाफा नहीं किया गया है, लेकिन सेमेस्टर परीक्षा शुल्क में दो सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सेमेस्टर परीक्षा शुल्क 650 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये प्रति सेमेस्टर किया गया है।

उत्तराखंड | डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नियमों में हुए दो बड़े बदलाव, अभ्यर्थियों को होंगे ये फायदे

पद किए गए निर्धारित | इसके अलावा विज्ञान विषय के पदों के अंतर्गत 40 प्रतिशत पद स्नातक स्तर पर भौतिक विज्ञान व गणित से विज्ञान स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों, 40 प्रतिशत पद स्नातक स्तर पर रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व जंतु विज्ञान विषय से विज्ञान स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों एवं 20 प्रतिशत ऐसे स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थियों, जो इन विषयों से अलग अन्य विषयों से विज्ञान स्नातक योग्यताधारी हैं, के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह मानविकी वर्ग में 15 प्रतिशत अंग्रेजी भाषा, 15 प्रतिशत हिंदी भाषा और 70 प्रतिशत अन्य मानविकी वर्ग के अन्य विषयों से स्नातक योग्यताधारियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। बताया गया कि इस व्यवस्था के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विज्ञान वर्ग एवं विज्ञानेत्तर वर्ग में निर्धारित किया जाएगा। चयन सूची प्रवेश परीक्षा की श्रेष्ठता के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।

जानिए कब होगी परीक्षा | संशोधित नियम में कहा गया है कि वर्तमान सत्र 2019-20 में दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा नवंबर 2019 से मार्च 2020 के बीच होगी। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण व सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से परीक्षा तिथि निर्धारित की जाएगी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub