उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, वन विभाग के दो रेंजर समेत 4 की मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है । ऋषिकेश चीला मार्ग पर सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो रेंजर समेत चार की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक विभागीय अधिकारी नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो अधिकारियों समेत चार की मौत हो गई जबकि एक के नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा टायर फटने की वजह से हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे